दोस्तों मौसम कुछ ज्यादा ही बेईमान हो चला है, फाल्गुन के महीने में ये ठंडक और सर्दी का ये रूप जहाँ कुछ लोगो को आनंदित कर रहा है वहीँ कई इसके दुष्परिणाम भी भुगत रहे हैं, हॉस्पिटल मरीजों से भर रहे हैं, सबसे ज्यादा नुक्सान हो रहा है फसलों का, मध्य- प्रदेश में गेंहूं के किसानो की हालत ख़राब है, या तो पूरी फसल खराब हो गयी है या फिर उसकी क्वालिटी पर असर पड़ा है | मैं सोचता हूँ क्या होगा छोटे किसानो और उनके परिवारों का ? बेशक़ सरकार मुआवजा देगी..पर हमारे देश में मुआवजा कितनी ईमानदारी और आसानी से मिलता है इसके बारे में कौन नहीं जानता ?
" रेमोन मैग्ससे " फिलीपीन्स के वह महान राष्ट्रपति जिनके नाम पर
" मैग्ससे अवार्ड" दिया जाता है, उन्होंने कहा था, "किसी भी सरकार या तंत्र को यदि कानून बनाना है तो आखिरी पंक्ति में खड़े उस अंतिम व्यक्ति के बारे में सोच के, उस के कल्याण हेतु कानून बनाओ, तो उस कानून,उस नियम के दायरे में सारा समाज, सारा देश आ जायेगा|"
पर मुझे लगता है ईश्वर मैग्ससे साहब की इस बात से इत्तेफ़ाक़ नहीं रखता, तभी तो वह जो तांडव दिखता है उस में सबसे ज्यादा नुक्सान गरीब और बेसहारा आदमी का ही होता है | और श्री जय प्रकाश नारायण की वह बात सत्य हो जाती है " गरीब ही मरता है " |
क्यों की मैं और आप या कोई भी व्यक्ति जिसके पास थोडा भी सम्बल है, वह झटका तो खाता है पर संभल भी पता है, पर उसका क्या जिसने सरकारी बैंक से ही सही उधार ले के गेंहू बोया था, इस सहारे कि बरसात अच्छी हुई है, ठण्ड भी समय पर है, फसल सारे दुःख दूर कर देगी | पर वही मौसम तो दुखदायी हो गया | गुलमर्ग और देहरादून में पर्यटको को अतुलनीय मौसम देखने को मिला, उन्होंने अपने जीवन का सबसे अच्छा समय प्राप्त किया, और वहीँ दूसरी तरफ एक किसान ने अपनी सारी उम्मीद खो दी |
सड़क का वह भिखारी जिसने अपनी फटी हुई कथरी को ये समझ के तकिया बना लिया था के अब तो गर्मी आ गयी, एक ठंडी बारिश ने उस कथरी को भी किसी काम का न छोड़ा |
हाँ जनता हूँ की हम में से कई लोग कहेंगे " ईश्वर की लीला है, उसकी वही जाने, वह जो करता है वो ही जानता है, हमारे ही पापो का दण्ड है..वगेरह..वगेरह | पर दुनिया का कोई भी तर्क या Fuzzy Logic की कोई भी थ्योरी , किसी एक के आनंद को किसी दूसरे के दुःख का कारण बन जाने को न्यायसंगत नहीं ठहरा सकती |
हाँ हो सकता है, दुनिया बहुत बड़ी है, ब्रम्हाण्ड और भी असीमित और ईश्वर एकमात्र सत्ता ...शायद वह अकेले यह सत्ता सम्भाल पाने में खुद को थोड़ा 'कम' पा रहा हो ? और ऐसे में उसे भी एक टीम की आवश्यकता महसूस हो रही हो ..एक टिकाऊ, भरोसेमंद और ईमानदार टीम |
- गप्पू चतुर्वेदी